बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. रविवार से बिहार चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं की रैली शुरू हो चुकी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के गया में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार का औपचारिक आगाज कर दिया है. बिहार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली पार्टी के किसी भी वरिष्ठ नेता की पहली रैली है. बिहार चुनाव की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए Prabhat Khabar के साथ.