लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार से ‘निश्चय संवाद’ के साथ जेडीयू के चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. इसके जरिए सीएम नीतीश कुमार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से संवाद किया. 12 अक्टूबर की शाम पांच बजे सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, बरबीघा, नवादा और गोविंदपुर के लोगों को संबोधित किया. साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. जबकि, सीएम नीतीश कुमार 13 अक्टूबर की सुबह 11 बजे मसौढ़ी, पालीगंज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगिआंव, जगदीशपुर, डुमरांव और राजपुर के लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं, शाम चार बजे झाझा, नोखा, चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, ओबरा, नवीनगर, रफीगंज, शेरघाटी, बेलागंज, अतरी और चकाई के लोगों के बीच अपनी बातों को रखेंगे. देखिए नीतीश कुमार का निश्चय संवाद में संबोधन.