Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के पहले चरण के बाद सभी की नजरें दूसरे चरण पर टिकी है. जेडीयू के हिसाब से देखें तो पार्टी के लिए दूसरा चरण काफी अहम है. पार्टी के सामने मौजूदा सीटों पर पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है. पार्टी का दावा है पहले चरण के बाद मतदाताओं के उत्साह से वो निश्चिंत है. दूसरे चरण में जेडीयू को काफी अच्छे परिणाम की उम्मीद है. इस बार चुनाव में एनडीए का हिस्सा रही जेडीयू ने 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पहले चरण में पार्टी ने 35 और दूसरे चरण में सबसे अधिक 43 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. तीसरे चरण में जेडीयू के 37 प्रत्याशी सियासी समर में उतरे हैं. दोनों चरणों में जेडीयू के कई पुराने दिग्गज नेताओं की अगली पीढ़ी मैदान में है. जबकि, कई नए चेहरों पर भी पार्टी ने अपना भरोसा जताया है.