मुजफ्फरपुर : भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भटाचार्य ने कहा कि एनडीए की सरकार में कोई काम नहीं हुआ, तो उनके नेता बौखलाये हैं. इसीलिए कुछ भी बोल रहे हैं. वह रविवार को हरिसभा चौक स्थित माले पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता की.

उन्होंने कहा कि जिस लालू राज की बात इनके नेता करते हैं, उससे भयावह स्थिति ताे यूपी में योगी राज की है. महागठबंधन ने माले को 19 सीटें दी हैं, जिनमें एक सीट जिले का औराई विस है. उन्होंने भाजपा नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा लोजपा के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही है. कोरोना काल में क्या हुआ, यह किसी से छिपी नहीं है.

मजदूर कैसे अपने घर को आये. जब कोर्ट में केस किया गया, तब जाकर मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेन चली, उसमें भी डबल किराया लिया गया. भाजपा के पास केवल बर्बादी का ब्लू प्रिंट है. सरकार शिक्षक, आशा, रसोइया, छात्र संगठन आदि के आंदोलन को कुचलने में लगी है.

Also Read: Bihar Chunav 2020 : मोतीहारी, रक्सौल समेत 12 विस के तीन लाख नये युवा तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य

राजद प्रदेश प्रवक्ता इकबाल मो शमी ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है, अब गरीब से लेकर बुद्धिजीवी वर्ग एनडीए के खिलाफ है. पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन ने कहा कि शेल्टर होम जैसी घटना को मुद्दा बनाने की जरूरत है. प्रेसवार्ता में एपवा महासचिव मीना तिवारी, सूरज कुमार सिंह, जीतेंद्र यादव, सीपीआइ के राम किशोर झा, इफ्तेखार आलम, किसान महासभा राज्य अध्यक्ष विसेश्वर यादव, माले सचिव कृष्ण मोहन आदि मौजूद थे.

Posted By : Sumit Kumar Verma