बिहार चुनाव को लेकर प्रचार का दौर तेज हो गया है. इसी बीच भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने महागठबंधन के संकल्प पत्र पर अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि इस सरकार को हटाना सबसे ज्यादा जरूरी है. कोरोना संकट में चुनाव हो रहा है. केंद्र से लेकर राज्य सरकार बिहार की जनता के प्रति उदासीन बनी हुई है. राजद, कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियों ने महागठबंधन बनाया है. चुनाव में हमने सरकार को हटाने का नारा दिया है. हम बदलो सरकार, बदलो बिहार के नारे के साथ बिहार की जनता के बीच जा रहे हैं. देश और बिहार ने नौजवान ने सरकार को बदलने का फैसला लिया है. यहां देखिए दीपांकर भट्टाचार्य ने क्या कहा?