Bihar 1st Phase Election: बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना संकट में हो रहा है. कोरोना संकट को लेकर चुनाव आयोग ने खास गाइडलाइंस जारी किया है. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग है. अगर आप भी वोट डालने जा रहे हैं तो आपको चुनाव आयोग की सख्त गाइडलाइंस पहले जान लेनी होगी. आप भी गाइडलाइंस का उल्लंघन करेंगे तो आपको बिना वोट डाले ही लौटना पड़ेगा.

मतदान केंद्र पर कैसी रहेगी सुविधा

  • एक बूथ पर नहीं रहेंगे 1000 से अधिक मतदाता

  • कोरोना संक्रमित वोटरों के लिए अलग मतदान केंद्र

  • वोटिंग से पहले पोलिंग स्टेशन का सैनेटाइजेशन

  • बूथ के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर साबुन, पानी, सैनेटाइजर की सुविधा

  • मतदान केंद्र के अंदर भी सैनेटाइजर की सुविधा

वोटर्स के लिए जरूरी गाइडलाइंस

  • मास्क नहीं लगाकर आने पर केंद्र पर मास्क की सुविधा

  • हर मतदान केंद्र के एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्कैनर

  • हर वोटर की एंट्री प्वाइंट पर ही थर्मल चेकिंग

  • वोटर की पहली रीडिंग में तापमान ज्यादा आने पर दोबारा थर्मल चेकिंग

  • दूसरी बार ज्यादा तापमान आने पर आखिरी घंटे में मतदान की इजाजत

  • ज्यादा तापमान वालों को फर्स्ट कम, फर्स्ट बेसिस के आधार पर टोकन

  • टोकन देने के लिए हेल्प डेस्क की सुविधा

  • पोलिंग एजेंट या काउंटिंग एजेंट का तापमान ज्यादा रहने पर रिलीवर की सुविधा

  • कोरोना संक्रमित को अंतिम घंटे में स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में वोटिंग की इजाजत

इन गाइडलाइंस का रखें विशेष ख्याल

  • सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दो गज (6-6 फीट) की दूरी पर सर्कल

  • महिला-पुरुष के अलावा बुजुर्गों (सीनियर सिटीजन भी) के लिए भी अलग कतार

  • हर चुनाव अधिकारी के सामने एक बार में सिर्फ एक वोटर की मौजूदगी

  • रजिस्टर पर साइन करने और ईवीएम का बटन दबाने के लिए ग्लव्स

  • मतदान केंद्र पर कोरोना के खिलाफ जागरुकता के पोस्टर

  • हर चुनाव अधिकारी के लिए मास्क, सैनेटाइजर, फेस शील्ड और ग्लव्स

Posted : Abhishek.