Bihar Assembly Election 2020: बिहार में पहले चरण की 71 सीटों के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन हर दल के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतरे. अरवल में ओबरा सीट पर लोजपा के डॉ. प्रकाश चंद्रा चुनावी मैदान में हैं. बॉलीवुड एक्टर अमीषा पटेल ने लोजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया. खुली गाड़ी में अमीषा पटेल ने लोजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. अमीषा पटेल की एक झलक पाने के लिए जगह-जगह पर लोगों की काफी भीड़ लगी रही.