लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
पीएम मोदी का बिहार मिशन 23 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इसको लेकर बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार से ही विकास संभव है. जबकि, महागठबंधन में भ्रष्टाचार और अपरिपक्व नेतृत्व का इंजन है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी पीएम मोदी और नीतीश कुमार के सामने नहीं ठहरती है. तेजस्वी यादव के दस लाख युवाओं को नौकरी देने की बात पर भी संबित पात्रा ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऐसे प्रण को पहले ही पूरी कर चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव की हर बड़ी अपडेट के लिए देखते रहिए प्रभात खबर.