Bihar Election 2020 : भाजपा उम्मीदवार संजीव चौरसिया, अरुण कुमार सिन्हा, राजद उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार, द प्लूरल्स पार्टी उम्मीदवार पुष्पम प्रिया व शांभवी समेत 34 उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. आइये जानते हैं सीएम कैंडिडेट द प्लूरल्स पार्टी की चीफ पुष्पम प्रिया की कुल संपत्ति के बारे में..

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर नजदीक आते ही उम्मीदवार संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के पास नामांकन कराने के लिए पहुंचने लगे हैं.

दीघा से छह, फुलवारी से तीन, कुम्हरार से तीन, फतुहा से तीन, पटना साहिब से चार, दानापुर से दो, मनेर से पांच, बख्तियारपुर से तीन व बांकीपुर से पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किया. अब नामांकन के मात्र दो दिन शेष बचे हैं.

दीघा : द प्लूरल्स पार्टी उम्मीदवार शांभवी

  • चल संपत्ति : 34 लाख 72 हजार 967 रुपये कीमत का

  • अचल संपत्ति : नहीं

  • ज्वेलरी : 16 लाख रुपये कीमत का

  • शैक्षणिक योग्यता : मास्टर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन

  • वाहन : टवेरा

बांकीपुर : द प्लूरल्स पार्टी से पुष्पम प्रिया

  • चल संपत्ति :15 लाख 92 हजार 487 रुपये कीमत का

  • अचल संपत्ति : शून्य

  • वाहन : शून्य

  • जेवरात : पांच लाख के नीलम युक्त सोने की अंगूठी और तीन लाख कीमत की पुखराज युक्त सोने की अंगूठी

  • शैक्षणिक योग्यता : द लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

Posted By : Sumit Kumar Verma