भागलपुर : विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन गुरुवार को संपन्न होने के बाद शुक्रवार को सुलतानगंज विधानसभा के अभ्यर्थियों के नामांकन पर्चे की स्क्रूटनी की गयी. कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था.

इनमें पांच अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विभिन्न त्रुटियों के कारण रद्द कर दिये गये. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर डीसीएलआर गिरिजेश कुमार ने बताया कि त्रुटियों को लेकर संबंधित प्रत्याशियों को नोटिस किया गया, लेकिन निर्धारित समय तक कोई जवाब नहीं आने पर नामांकन पर्चा रद्द कर दिया गया.

स्क्रूटनी के बाद 13 अभ्यर्थी मैदान में रह गये हैं. लेकिन अभी नामांकन वापसी की प्रक्रिया बची हुई है, जो 12 अक्तूबर तक चलेगी. इसके बाद जो कंडिडेट रह जायेंगे, उनके भाग्य का फैसला 28 अक्तूबर को मतदान के दिन सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाता करेंगे.

इनका नामांकन पर्चा रद्द

अभ्यर्थी पार्टी वजह

धर्मेंद्र सिंह आम अधिकार मोर्चा प्रस्तावक की सूची वोटर लिस्ट में नहीं

बीणा कुमार भारतीय पार्टी (लोकतांत्रिक) शपथ पत्र में प्रस्तावक का हस्ताक्षर नहीं

सरिता देवी पीपीआइ शपथ पत्र अपूर्ण

ज्योतिष कुमार निर्दलीय शपथ पत्र में त्रुटि

अभिषेक कुमार निर्दलीय शपथ पत्र में कुछ कॉलम खाली

स्क्रूटनी के बाद जो प्रत्याशी रह गये मैदान में

ललन कुमार कांग्रेस

हिमांशु प्रसाद रालोसपा

नीलम देवी लोजपा

ललित नारायण मंडल जदयू

पंकज कुमार जेडीआर

नरेश दास एसयूसीआइ

नंद किशोर शर्मा लोसपा

रवि सुमन कुमार भारतीय सबलोग पार्टी

किरण मिश्रा निर्दलीय

मधु प्रिया निर्दलीय

राजन कुमार निर्दलीय

राजकुमार निर्दलीय

रामानंद पासवान निर्दलीय

Posted by Ashish Jha