Bihar Chunav : शिवानंद ने नित्यानंद के बयान पर जतायी आपत्ति, कहा- 15 के चुनावी भाषण जैसा है बयान

Bihar Chunav : उस चुनाव में लालू प्रसाद व नीतीश कुमार एक साथ थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2020 9:36 AM
an image

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि देश के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का भाषण 2015 के विस चुनाव की याद दिला रहा है. उस चुनाव में लालू प्रसाद व नीतीश कुमार एक साथ थे.

भाजपा उस गठबंधन को पराजित करने को बेचैन थी. पीएम मोदी व मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह ने उस चुनाव में अपना पूरा जोर लगा दिया था. इन सबके बावजूद पराजय की आशंका देख कर अमित शाह ने अपने ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल किया था.

राजद नेता शिवानंद ने कहा कि सांप्रदायिक नफरत इन लोगों का अंतिम हथियार है. इसी के बलबूते पर देश में इनकी सरकार बनी है. तब अमित शाह ने कहा था कि बिहार में अगर भाजपा हारती है और लालू-नीतीश का गठबंधन जीतता है, तो पाकिस्तान में पटाखे छूटेंगे.

अब उन्हीं अमित शाह के अधीनस्थ मंत्री नित्यानंद राय उनका अनुसरण करते हुए कह रहे हैं कि महागठबंधन जीतेगा, तो बिहार कश्मीर के आतंकवादियों का शरणस्थली बन जायेगा. उनका यह बयान चिंता का विषय है.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version