मुख्य बातें

Bihar Election Result(Bihar Vidhan Sabha Chunav Result) Live News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पूरे नतीजे घोषित हो गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक एनडीए ने 125 सीटें जीती हैं, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों से तीन अधिक है. वहीं महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में 75 सीटों को जीतकर RJD सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं 74 सीट जीतकर BJP दूसरी सबसे बड़ी गई है. बीजेपी पहले ही यह साफ कर चुकी है कि सीटें कम आएं नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे. नी‍तीश लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे. वे राज्‍य के 37वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. नीतीश मुख्‍यमंत्री बने तो वे सातवीं बार शपथ लेंगे. Bihar Chunav Result & बिहार इलेक्शन रिजल्ट 2020 की हर खबर को आप तक हम पहुंचाएंगे, इसलिए बने रहिए इस लाइव ब्लॉग पर…