लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
मुख्य बातें
Saharsa, Bihar Election 2020 Result Live News Updates (सहरसा चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के रिजल्ट आने लगे हैं. सहरसा जिले की बात करें तो यहां NDA के लिए कड़ी परीक्षा है. यहां के चार विधानसभा सीटों सहरसा सहित सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा व महिषी के नतीजों पर सभी की नजरें हैं. पूरे जिले में जहां जदयू साख बचाने में जुटी है वहीं महागठंबधन के लिए यहां जीतना बड़ी चुनौती है. यहां की चारों विधानसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. किसका होगा बिहार, कौन बनाएगा सरकार, कौन मारेगा बाजी और किसकी होगी हार? 10 नवंबर को बिहार चुनाव & बिहार इलेक्शन 2020 की LIVE Update के लिए बने रहें Prabhat Khabar के साथ.