मुख्य बातें

Gaya, Bihar Election 2020 Result Live News Updates (गया चुनाव 2020 रिजल्ट): बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के रिजल्ट आने लगे हैं. मगध की धरती गया जिले की बात करें तो यहां राजद की कड़ी परीक्षा है. जिले की 10 विधानसभा में से चार पर राजद का कब्जा है. इस बार राजद अपने सात उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दूसरी तरफ, भाजपा और जदयू ने पिछले चुनाव में तीन-तीन सीटें जीती थीं, इस बार भाजपा चार जबकि जदयू तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. एनडीए की सहयोगी हम भी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिले की सभी 10 सीटों शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोध गया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज के नतीजों पर सभी की नजरें हैं. यहां की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. फिलहाल बोधगया में भाजपा के हरि मांझी राजद के कुमार सर्वजीत से आगे चल रहे हैं