लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
मुख्य बातें
Darbhanga, Bihar Election 2020 Result News Updates (दरभंगा चुनाव 2020 रिजल्ट): दरभंगा जिले की 10 में से 9 सीटों पर एनडीए का कब्जा रहा. केवल एक सीट महागठबंधन के खाते में गई. लालू के करीबी अब्दुल बारी सिद्दीकी को केवटी से हार का मुंह देखना पड़ा. दरभंगा ग्रामीण सीट पर महागठबंधन के राजद प्रत्याशी ललित यादव को जीत मिली. कुशेश्वरस्थान में जदयू के शशिभूषण हजारी, बेनीपुर में जदयू के विनय कुमार चौधरी और गौराबौराम में वीआइपी की स्वर्णा सिंह ने सफलता हासिल की.