लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Bihar Assembly Election 2020: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर कई नेताओं पर नजरें हैं. इसमें महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव भी शामिल हैं. तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. हालांकि, तेजस्वी यादव राघोपुर पर जीत हासिल करना उतना आसान नहीं होगा, जहां बीजेपी के सतीश कुमार और लोजपा के राकेश रौशन मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं. तेजस्वी यादव को महागठबंधन ने सीएम का उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां शामिल हैं. राघोपुर सीट यादव बहुल इलाका माना जाता है. इस सीट से लालू प्रसाद ने 1995, 2000 और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने 2005 में चुनाव जीता था. बीजेपी के सतीश कुमार ने 2010 के चुनाव में राबड़ी देवी को शिकस्त दी थी. 2015 में तेजस्वी यादव ने चुनाव जीता था.