बिहार इलेक्शन 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौर में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) भी कूद पड़े हैं. ओवैसी ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की बिहार में हो रही चुनावी रैली को लेकर निशाना साधा है. AIMIM चीफ ने शुक्रवार को कहा कि पीएम ने आज अपनी रैली में लोजपा का उल्लेख नहीं किया. वह एक बार में 2 घोड़ों की सवारी करने की कोशिश कर रहे हैं और उनमें से 1 पर वह बिहार का शासन करना चाहते हैं.

बिहार चुनाव के मद्देनजर भाजपा के चुनावी वादों पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने 19 लाख नौकरियों का वादा करते हुए एक चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, एक स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी बिहार में अपना सीएम चाहती है और नीतीश कुमार को रिटायर करना चाहती है. AIMIM चीफ ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को रिटायर करना भाजपा और आरएसएस की योजना है.

Also Read: Bihar Chunav 2020: नक्सलवाद को लेकर विपक्ष पर बरसे PM, कहा- हिंसक गतिविधियों को छूट देने वाले आज…

वहीं AIMIM प्रमुख ने गुरूवार को अपने एक बयान में कहा था कि हुए RJD और कांग्रेस बिहार में बीजेपी को नहीं रोक सकते, क्योंकि उन्होंने कभी भी राज्य की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसे बुनियादी मुद्दों को नहीं उठाया. बता दें कि बिहार के चुनावी रण मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उतर चुके हैं. पीएम ने अपने चुनावी रैलियों में राजद, कांग्रेस समते पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.