लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Bihar Chunav 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को है. इसको लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव को लेकर प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. नालंदा और लखीसराय के चुनावी सभा में जेपी नड्डा ने कहा महागठबंधन वाले भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं. उनके पास विकास को लेकर कोई विजन नहीं है. एनडीए गठबंधन ही सही मायनों में बिहार को विकास के रास्ते पर लेकर जा सकता है. कोरोना महामारी में केंद्र सरकार ने लोगों की मदद की है. एनडीए की सरकार लोगों की तकलीफों को दूर करने में भरोसा करती है. बिहार विधानसभा चुनाव की हर बड़ी अपडेट के लिए देखते रहिए प्रभात खबर.