बिहार की ‘धाकड़ वुमनिया’, ऋषिका सिंह चंदेल को ‘नारी रत्न अवॉर्ड’, सीता के किरदार से मिली पहचान 6

Rishika Singh Chandel News: हर कलाकार का फिल्मी पर्दे पर आने का सपना होता है. कई कलाकार कड़ी मेहनत के बाद सपने को हकीकत में भी बदल देते हैं. उनमें से एक नाम बिहार की धाकड़ वुमनिया ऋषिका सिंह चंदेल का भी है. ऋषिका सिंह चंदेल बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं.

बिहार की ‘धाकड़ वुमनिया’, ऋषिका सिंह चंदेल को ‘नारी रत्न अवॉर्ड’, सीता के किरदार से मिली पहचान 7

राजधानी पटना में आधी आबादी फांउडेशन और गांव सिनेमा के कार्यक्रम में एक्ट्रेस ऋषिका सिंह चंदेल को आधी आबादी नारी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. पटना के न्यू क्लब में 31 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें कई हस्तियों के साथ ऋषिका सिंह चंदेल का सम्मान होगा.

बिहार की ‘धाकड़ वुमनिया’, ऋषिका सिंह चंदेल को ‘नारी रत्न अवॉर्ड’, सीता के किरदार से मिली पहचान 8

ऋषिका सिंह चंदेल दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक ‘नई सोच’ में मुख्य नायिका दामिनी का किरदार निभा रही हैं. यह किसानों के लिए सरकारी योजनाओं पर आधारित सीरियल है. यह शो डीडी किसान चैनल पर प्रसारित हो रहा है. ऋषिका सिंह को पहला ब्रेक कलेक्टर बहू के रूप में दूरदर्शन पर मिला था.

बिहार की ‘धाकड़ वुमनिया’, ऋषिका सिंह चंदेल को ‘नारी रत्न अवॉर्ड’, सीता के किरदार से मिली पहचान 9

ऋषिका सिंह चंदेल दुलारी, गोतिया, सीआइडी, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, भाबी जी घर पर हैं सीरियल में काम कर चुकी हैं. वो एंड टीवी पर प्रसारित धारावाहिक जय संतोषी मां में माता सीता के रूप में नजर आ रही हैं. सीरियल ने ऋषिका सिंह चंदेल को घर-घर का जाना-पहचाना नाम बना दिया है.

बिहार की ‘धाकड़ वुमनिया’, ऋषिका सिंह चंदेल को ‘नारी रत्न अवॉर्ड’, सीता के किरदार से मिली पहचान 10

ऋषिका के मुताबिक बिहार में टैलेंट की कमी नहीं हैं. बिहारी प्रतिभा को किसी के बलबूते नहीं बल्कि कठिन परिश्रम की बदौलत मुकाम मिलता है. बिहार के कलाकार दूसरे राज्यों में जाकर राज्य का नाम रोशन करते हैं. उन्होंने भी कठिन मेहनत से खुद को मुंबई में सफल कलाकारों की कतार में खड़ा किया है.

Posted : Abhishek.