Bihar: शरीर पर कमीज नहीं हाथ में मुंगेर का देशी कट्टा, एसपी ने कहा- पता करो वायरल हो रहा ये हीरो कौन है?

Bihar News: बिहार के मुंगेर में एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह लड़का देशी कट्टा लहरा रहा है और फिल्मी इस्टाइल में बिना कमीज के घूम रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 1:33 PM

Bihar News: अगर बात बिहार में देशी कट्टा तमंचा की हो तो सबसे पहले मुंगेर का ही नाम सामने आता है. मुंगेर के देशी कट्टा से हर कोई वाकिफ ही है. अब एक लड़के का वायरल होता वीडियो इस देशी कट्टा पर फिर एकबार लोगों की नजरों को रोके हुआ है. युवक का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के भी होश उड़ गये. अब पुलिस भी इसी देशी कट्टा वाले युवक की तलाश में है.

एसपी के पास पहुंचा वीडियो

मुंगेर शहर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक हाथ में कट्टा लेकर घूमते नजर आ रहा है. इसकी चर्चा दिन भर शहर में होती रही. हालांकि वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के पास पहुंचा, तो उन्होंने तत्काल ही थानाध्यक्ष को युवक की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

हाथ में कट्टा लेकर घूमते हुए वीडियो

बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर एक युवक का हाथ में कट्टा लेकर घूमते हुए वीडियो वायरल हुआ, जो वीडियो है उसमें दिन का समय है. युवक जिंस पेंट में खुला बदन है और दाहिने हाथ में कट्टा लिये हुए है.

Also Read: Bihar: भागलपुर में प्लॉटर को झांसा देकर वार्ड पार्षद के पति ने बुलाया, अपराधियों ने कर दी हत्या, खुलासा
शहर में वीडियो की चर्चा

सूत्रों की मानें तो यह वीडियो कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कंकड़ घाट लल्लू पोखर का है. वह लड़का भी वहीं का रहने वाला बताया जाता है. वीडियो को लेकर दिन भर शहर में चर्चा होती रही कि दिन दहाड़े इस तरह से हथियार लेकर घूमने काे लेकर युवक की क्या मंशा हो सकता है. इस पर पुलिस को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए. हालांकि प्रभात खबर यह पुष्टि नहीं करता है कि युवक के हाथ में जो हथियार है वह असली है या नकली. लेकिन इस तरह हथियार लेकर घूमते युवक का वीडियो लोगों में दहशत पैदा कर रहा है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि शीघ्र ही युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर कासिम बाजार थानाध्यक्ष को वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version