Bihar Crime News: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटनासिटी का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने ईंट से मार मारकर एक युवक की हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी

दरअसल, पूरा मामला पटनासिटी के पत्थर घाट का है, जहां सुबह-सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक शव मिला है. बताया जा रहा है कि युवक की ईंट से मारकर हत्या की गई है. घटना पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र की है. शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब का रहने वाला मोहम्मद शकील के रूप में की गई है. 

ALSO READ: Muzaffarpur News: शादी के एक हफ्ते बाद ही 10 लाख की संपत्ति लेकर फरार हुई दुल्हन, खोज में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है कि आखिर युवक की हत्या किसने और क्यों की है. वहीं मालसलामी थाना की पुलिस का कहना है कि बीती रात ही घटना को अंजाम दिया गया है. शव मिलने की जानकारी आज सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि ईंट से मारकर युवक की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ALSO READ: Tirhut Graduate By Election Result: तिरहुत स्नातक उपचुनाव की गिनती शुरू, 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज