21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:29 pm
21.1 C
Ranchi
HomeRajyaBiharBihar crime: 10 रुपये की बिस्कुट चोरी करने के आरोप में भीड़...

Bihar crime: 10 रुपये की बिस्कुट चोरी करने के आरोप में भीड़ ने 4 बच्चों से चटवाया थूक, वीडियो हुआ वायरल

- Advertisment -

बिहार के किशनगंज से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. दरअसल, यहां महज दस रुपये के बिस्कुट की पैकेट चुराने के आरोप में लोगों ने चार बच्चें के सिर को मुंडवा कर उससे थूक चटवाया. ग्रामीणों का मन यहीं नहीं भरा मौके पर ही न्याय करते हुए सभी चारों आरोपी बच्चे को 15-15 सौ रुपये जुर्माना भी लगा दिया. घटना दिघलबैंक थाना क्षेत्र के बैरबन्ना गांव का बताया जा रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आरोपी बच्चों से चटवाया थूक

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. मामले को लेकर किशनगंज चाइल्ड लाइन ने दिघलबैंक थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि वायरल वीडियो में चार बच्चों को लोगों ने दस रुपये के बिस्कुट के पैकेट चुराने के आरोप में पकड़ रखा है.

इसके बाद मौके पर ही लोगों ने आरोपी बच्चों के सिर को मुंडवाने का निर्णय लिया. ग्रामीण यहीं नहीं माने बताया जाता है कि आरोपी बच्चों से थूक भी चटवाया गया. इसके बाद 15-15 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया. भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसे देख लोग भीड़ की कृत्य की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों की मानें तो घटना बीते रविवार को हुई थी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद चाइल्ड लाइन किशनगंज ने पुलिस को मामले की सूचना देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद दिघलबैंक थाना पुलिस ने बैरबन्ना गांव पहुंचकर वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की.

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस तरह का कृत्य निंदनीय है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

नोट- वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

बिहार के किशनगंज से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. दरअसल, यहां महज दस रुपये के बिस्कुट की पैकेट चुराने के आरोप में लोगों ने चार बच्चें के सिर को मुंडवा कर उससे थूक चटवाया. ग्रामीणों का मन यहीं नहीं भरा मौके पर ही न्याय करते हुए सभी चारों आरोपी बच्चे को 15-15 सौ रुपये जुर्माना भी लगा दिया. घटना दिघलबैंक थाना क्षेत्र के बैरबन्ना गांव का बताया जा रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आरोपी बच्चों से चटवाया थूक

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. मामले को लेकर किशनगंज चाइल्ड लाइन ने दिघलबैंक थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि वायरल वीडियो में चार बच्चों को लोगों ने दस रुपये के बिस्कुट के पैकेट चुराने के आरोप में पकड़ रखा है.

इसके बाद मौके पर ही लोगों ने आरोपी बच्चों के सिर को मुंडवाने का निर्णय लिया. ग्रामीण यहीं नहीं माने बताया जाता है कि आरोपी बच्चों से थूक भी चटवाया गया. इसके बाद 15-15 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया. भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसे देख लोग भीड़ की कृत्य की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों की मानें तो घटना बीते रविवार को हुई थी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद चाइल्ड लाइन किशनगंज ने पुलिस को मामले की सूचना देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद दिघलबैंक थाना पुलिस ने बैरबन्ना गांव पहुंचकर वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की.

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस तरह का कृत्य निंदनीय है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

नोट- वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें