Bihar News : बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध के बाद सीएम नीतीश कुमार एक्टिव हो गए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ चुकी है. देर रात मुजफ्फरपुर एसएसपी ने चार दारोगा को निलंबित कर दिया है. लंबित मामले का निष्पादन करने में पुलिस पदाधिकारी पर एसएसपी ने कार्रवाई की है. तीन दारोगा समेत चार को निलंबित कर दिया है. वहीं19 पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाही चलाने का निर्देश दिया है. बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

उनके कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है. क्राइम मीटिंग में कांडों के निष्पादन को लेकर थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टरों ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी थी. इसके आधार इनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

ये हुए निलंबित

दारोगा श्यामलाल राम- मोतीपुर

जमादार विजय शंकर सिंह- सरैया

दारोगा मनोहर कुमार- सरैया

दारोगा शोहित यादव- साहेबगंज

इनके खिलाफ चलेगा विभागीय कार्रवाही

जमादार विद्याशंकर सिंह- मनियारी

जमादार अजीत झा- मनियारी

जमादार रामचंद्र राम-मोतीपुर

जमादार अफरोज अहमद खान-मोतीपुर

जमादार अवधेश कुमार-कथैया

जमादार दयाशंकर सिंह- कथैया

जमादार चंद्रकांत पासवान-कथैया

जमादार रामचंद्र प्रसाद-बरुराज

जमादार कृष्णा तिवारी- बरूराज

दारोगा सुमंत सिंह- बरुराज

पीएसआई बृजकिशोर प्रसाद यादव-सदर

जमादार राजू चौधरी-सदर

जमादार विजय शंकर सिंह- सदर

जमादार प्रदीप कुमार झा-कांटी

जमादार रविशंकर चौबे-कांटी

जमादार अशोक कुमार-कांटी

जमादार राम मोहन गहलोत-कांटी

दारोगा सुमन झा- पानापुर ओपी(कांटी)

जमादार नंदलेश कुमार-मनियारी

Also Read: Bihar News: सीवान के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन से लोहा लेने वाले चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू नहीं रहे

Posted by : Avinish kumar mishra