मुख्य बातें

Bihar Budget 2023 Updates in Hindi: बिहार की नीतीश सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने विधानसभा में इस साल का बजट पेश करते हुए कहा कि इस बार युवाओं और रोजगार को प्राथमिकता दी गई है. राज्य सरकार ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का एलान किया है, इसके लिए विभिन्न विभागों में बहाली की जा रही है. सरकारी नौकरियों के साथ ही स्वावलंबन के जरिए रोजगार सृजन किए जा रहे हैं. उद्यमिता और कौशल विकास को बढ़ानेपर जोर दिया जा रहा है. नीतीश सरकार ने इस साल के बजट में बड़ी संख्या में भर्तियों का एलान किया है.