मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
Bihar Budget 2023: बिहार विधानसभा में मंगलवार को मुजफ्फरपुर कांड के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. बजट सत्र के दौरान आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय सरावगी और जीवेश मिश्रा ने नीतीश सरकार में मंत्री इजराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की. इस दौरान बीजेपी विधायक बैनर दिखाते नजर आए. सीएम कुमार कुमार ने जानकारी दी है कि संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत आई, तो जांच भी कराई जाएगी.
जानिए क्या है मामला
बताते चलें कि मुजफ्फरपुर में बीते एक युवक की हत्या हुई थी. बीजेपी का आरोप है कि इस हत्याकांड में बिहार सरकार के एक मंत्री का हाथ है. साथ ही कहा गया कि मंत्री के दबाव में ही इस मामले की जांच सही तरीके से नहीं की जा रही है. इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में मांग करते हुए कहा कि जब तक जांच चल रही है, तब तक मंत्री को बर्खास्त किया जाए. जिसपर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायत सामने आने पर जांच कराई जाएगी.
जंगलराज के मुद्दे पर बीजेपी ने सरकार को घेरा
इससे पहले, बिहार विधानसभा में कार्यवाही के दौरान सेना पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा सदस्य को बर्खास्त करने की मांग की है. इसपर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सेना पर बयान को लेकर विधायक की ओर से सफाई दी जा चुकी है.