मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
BSEB EXAM: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. समिति की ओर से जारी निर्दश के अनुसार इस साल से छात्रों को परीक्षा के दौरान जूता-मौजा पहन कर आने की अनुमति दी गई है. इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले प्रवेश दिलाया जायेगा. बिहार बोर्ड द्वारा इंटर की परीक्षा एक से 12 फरवरी 2024 तक और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नौ बजे तक सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, इसके लिए 1:30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा. लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
एडमिट कार्ड में गलती है तो अपनाएं ये उपाय
वैसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की कोई गलती है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है. स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो, तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आएं. यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो, या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में परीक्षा केंद्र पर मौजूद डायरेक्टरी से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड संबंधित स्कूल से जाकर प्राप्त कर सकते हैं. 31 जनवरी, 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर भी एडमिट कार्ड उपलब्ध रहेंगे.
Also Read: बिहार बोर्ड के कई छात्रों को नहीं मिला मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड, एसडीएम से लगाई गुहार
मिलेगा 15 मिनट का अधिक समय
स्टूडेंट्स को प्रश्नपत्र पढ़ने और अन्य कामों के लिए बोर्ड ने अलग से 15 मिनट का समय दिया है. वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को समिति द्वारा लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जायेगा. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति गणित के स्थान पर गृह विज्ञान व विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा ली जायेगी. 16 दिसंबर को इसके लिए गृह विज्ञान 100 अंक व 20 दिसंबर को संगीत (सैद्धांतिक) 70 अंक की परीक्षा होगी.
Also Read: BSEB Inter Admit Card 2024: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड