मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
Bihar Board: बिहार बोर्ड की इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा एक फरवरी से 12 फरवरी को ली जाएगी. इसके टाइम- टेबल को पहले ही जारी कर दिया गया है. इंटर की परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी. इंटर की परीक्षा में पहले दिन बॉयोलॉजी का एग्जाम होगा. जबकि, आखिरी दिन 12 फरवरी को मैथिली, हिन्दी आदि विषयों का एग्जाम लिया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिती की वेबसाइट पर डेट शीट को परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही मॉडल पेपर को भी बिहार बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. लाखों विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले है. फिलहाल, विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए है.
मॉडल पेपर की सहायता से परीक्षा के प्रश्नों का अंदाजा लगाया जा सकता है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका पीडीएफ मौजूद है. इसके जरिए परीक्षा के प्रश्नों का अंदाजा लगाया जा सकता है. तीन घंटा 15 के लिए एक परीक्षा का आयोजन होगा. 100 अंकों का पेपर होगा. इसमें कुल 138 प्रश्न होंगे. उत्तर पुस्तिका पर पुस्तिका का क्रमांक लिखने का आदेश दिया गया है. साथ ही अपने शब्दों में परीक्षा का उत्तर देना भी जरुरी है. प्रश्नों के दाहिनी ओर उसके अंक को भी अंकित किया जाएगा. वहीं, प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है.
Also Read: CUET PG 2024 के लिए आवेदन जारी, तीन सौ एकड़ में है बिहार की ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी, जानिए दाखिला का फायदा इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का प्रयोग करना प्रतिबंधितवहीं, इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का प्रयोग करना सजा का कारण बन सकता है. ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी. पॉलिटिकल साइंस में प्रश्न एक से लेकर 100 तक में चार विकल्प दिए जाएंगे. इन विकल्पों में से केवल एक विकल्प ही सही होगा. परीक्षार्थियों को अपने द्वारा चुने गए एक विकल्प को चिन्हित करना होगा. वहीं, 100 प्रश्नों में से केवल 50 प्रश्नों के ही उत्तर देने है. बता दें कि परीक्षा के बाद बीएसईबी की ओर से जल्द ही रिजल्ट की भी घोषणा की जाएगी.