केंद्र सरकार की सेना में भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर बिहार के रोहतास जिले में जमकर हंगामा हुआ. प्रदर्शनकारियों ने जिले को ब्रिक्रमगंज तथा नोखा में जमकर हंगामा करने के साथ साथ पत्थरबाजी भी किया. जिससे ब्रिक्रमगंज में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है. उपद्रवियों ने बिक्रमगंज स्टेशन पर खड़ी इलेक्ट्रिक चेक रेल इंजन में तोड़ फोड़ भी किया. चेक रेल इंजन का शीशा चकनाचूर कर दिया. इस मामले पर रोहतास के एसपी आशीष भारती ने कहा कि हंगामा में संलिप्त 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताते चलें कि रोहतास जिला में हंगामा के बाद इंटरनेट पुरी तरह बंद है.