Bihar Land Survey : राज्य में जमीन सर्वे का दस्तावेज पढ़ने के लिए कैथी लिपि का प्रशिक्षण सीवान, सारण, मुंगेर और जमुई जिला के कर्मियों को तीन अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक अलग-अलग चरण में दिया जायेगा. 

पहले चरण में मिली सीवान के कर्मचारियों को ट्रेनिंग

पहले चरण में सीवान जिला के लिए तीन से पांच अक्टूबर तक दिया जा चुका है. अब सारण जिला के कर्मियों के सात से नौ अक्टूबर, मुंगेर जिला के लिए 15 से 17 अक्टूबर और जमुई जिला के लिए 19 से 21 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : बिहार को जल्द मिलने जा रही इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात, बदल जाएगी राज्य की तकदीर

कैथी लिपि की वजह से हो रही परेशानी

गौरतलब है कि जमीन सर्वे के दौरान जमीन का पुराना केवाला सहित कई दस्तावेज कैथी लिपि में लिखा होने की वजह से उसे पढ़ने में समस्या हो रही है. इसका समाधान करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने यह व्यवस्था की है.

इसे भी पढ़ें : बिहार को जल्द मिल सकती है एक और अमृत भारत ट्रेन, रेलवे ने सोनपुर मंडल को भेजा प्रस्ताव