Bihar News: गया के बांकेबाजार में नक्सली ठिकानों पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 1703 कारतूस बरामद
Bihar News: सर्च अभियान के तहत मेटल डिटेक्टर के माध्यम से उस स्थान को चिन्हित किया गया. जहां पर नक्सलियों द्वारा पूर्व में ही बड़ी संख्या में कारतूस छिपाया गया था. तत्पश्चात जान माल की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उसे जमीन के अंदर से निकाला गया.
गया जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के सोनदाहा स्थित नौलखा पहाड़ी पर एसएसबी, सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में 1703 कारतूस बरामद किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोनदाहा चपरवार के जंगल में नक्सली गतिविधियां की सूचना प्राप्त हुई थी. प्राप्त सूचना के आधार पर एसएसबी, सीआरपीएफ तथा स्थानीय पुलिस ने योजना बनाकर सर्च अभियान चलाया. जिसमें नौलखा पहाड़ी के ऊपर एक प्लास्टिक के डिब्बे में भारी मात्रा में कारतूस को रखकर जमीन के अंदर छुपाया हुआ था.
पुलिस ने किया 1703 कारतूस बरामद
सर्च अभियान के तहत मेटल डिटेक्टर के माध्यम से उस स्थान को चिन्हित किया गया. जहां पर नक्सलियों द्वारा पूर्व में ही बड़ी संख्या में कारतूस छिपाया गया था. तत्पश्चात जान माल की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उसे जमीन के अंदर से निकाला गया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में 9 एमएम की 1000 कारतूस, 7.6 एमएम की 650 कारतूस तथा 8 एमएम की 53 कारतूस बरामद किया गया है. जानकारी देते चलें कि नक्सलियों की टोह में अर्ध सैनिक बल एवं पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है.
Also Read: Bihar Train News: अहमदाबाद नहीं जाएगी जनसाधारण एक्सप्रेस, यात्री साबरमती तक ही कर सकेंगे सफर
पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार किया बरामद
बताते चलें कि पिछले 21 जून को गया औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती क्षेत्र लंगूराही पचरुखिया के जंगल में 205 कोबरा बटालियन द्वारा नक्सलियों के ठहरने वाले स्थानों की जांच की गई थी. जिसमें नक्सलियों के बनकर से हथियार व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था. जिसमें एक एसएलआर, तीन एसएलआर मैगजीन, 257 राउंड गोली, एक बोल्ट एक्शन राइफल, दो एम्युनेशन पाउच, दवा, एक प्रेशर आईडी, तीन कमांड सीरीज आईडी, इलेक्ट्रिक वायर सहित अन्य सामान बरामद किया गया था. इसके अलावे इमामगंज थाना क्षेत्र के दुखदपुर गांव में पिछले कुछ दिनों पूर्व एक नक्सली को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार बरामद किया था.