Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म संघर्ष 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रिलीज के साथ ही इस ट्रेलर को लगभग पांच मिलीयन लोगों ने देखा है. ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. खेसारी के साथ, मेघाश्री और माही श्रीवास्तव इस फिल्म में नजर आने वाली है. लोग इस आने वाली फिल्म के इंतेजार में है. लाखों लोगों ने ट्रेलर को लाइक किया है. साथ ही कमेंट भी कर रहे है. माही श्रीवास्तव का पुलिस ऑफिसर का रूप और मेघाश्री का गृहणी वाला अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म खेसारी लाल यादव की सबसे बढ़िया फिल्म होने वाली है.

फिल्म के रिलीज का लोगों को इंतेजार

फिल्म के ट्रेलर की सफलता को लेकर निर्माता रत्नाकर ने कहा है कि उन्हें इस आने वाली फिल्म को लेकर कुछ ऐसी ही उम्मीद थी. लोग इस फिल्म के रिलीज का अब बेस्रबी से इंतेजार कर रहे है. फिल्म के निर्माता ने ट्रेलर को प्यार और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया है. यह एक देशभक्ति फिल्म है. ट्रेलर की शुरूआत ही ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’ जैसे देशभक्ति गाने से होती है.

Also Read: पटना में ई- रिक्शा व ऑटो चालक आज हड़ताल पर, केवल इन वाहनों से ही कर सकेंगे सफर, वजह भी जानें..
देशभक्ति गाने के बीच खेसारी गोलियों की बौछार

देशभक्ति गाने के बीच खेसारी गोलियों की बौछार करते नजर आ रहे है. खेसारी अपने हाथ में मशीन गन के साथ नजर आ रहे है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन नराग पटेल ने किया है. वहीं, फिल्म में खेसारी के अलावा मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव और सबा खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है. फिल्म का दर्शकों को इंतेजार है. साथ ही फिल्म का ट्रेलर देखकर उम्मीदें भी बढ़ गई है. फिल्म की सबसे बढ़िया बात यह है कि इसमें खेसारी की बेटी भी अभिनय करते नजर आएगी.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: Bihar Caste Code: बिहार में जातीय गणना के खिलाफ खड़ी हुई लोहार जाति, जानें ये क्यों कर रहें विरोध