भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में काजल राघवानी हरे रंग के तौलिए में लिपटी हुई है और भोजपुरी गाना ‘माई रे माई रे बथता कमरिया’ गा रही है. उनके साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ भी हैं. वे उनसे नजर बचाकर भगते नजर आ रहे हैं. दरअसल यह वीडियो ‘मेरे हसबैंड की शादी’ फिल्म की है. जिसे देखकर आज भी फैंस के अरमान जग जाते हैं. बताते चलें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ, अम्रपाली दूबे और काजल राघवानी की जोड़ी हमेशा से सुपरहिट रही है. वर्ष 2015 में इसी तिकड़ी की एक बंपर हिट फिल्‍म आई थी ‘पटना से पाकिस्‍तान’, इसमें निरहुआ और काजल राघवानी के रोमांस को लोगों ने खूब पसंद किया था.

संतोष मिश्रा के डायरेक्‍शन में बनी ‘पटना से पाकिस्‍तान’ बॉक्‍स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा दिया था. इसके गानों ने फैंस का भरदम मनोरंजन किया. यूट्यूब पर इस फिल्म के गाने को काफी व्यूज भी मिले थे. अब इनकी एक और फिल्म आ रही है जिसा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म के गाने में काजल राघवानी हरे रंग के तौलिए में लिपटी हुईं बाथरूम से निकली हैं. निरहुआ वहीं बेडरूम में हैं. वह उनसे रोमांटिक होने लगती हैं, जबकि निरहुआ दूर-दूरे भागते हैं. इस गाने में काजल राघवानी की बेदाग खूबसूरत लग रही है. फैंस ने कहा डाला है कि यह अदा तो दिल लूटने वाली है. ‘माई रे माई रे बथता कमरिया’ गाने को सिंगर कल्‍पना और रजनीश मिश्रा ने मिलकर गाया है. जबकि इसके बोल प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं. म्‍यूजिक राजेश-रजनीश ने साथ मिलकर कम्‍पोज किया है.