मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर आलम राज का सैड सॉन्ग ‘प्यार व्यापार’ रिलीज किया गया है. इसके बाद ही यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गायक आलम राज के इस गाने को त्रिमूर्ति म्यूजिकल भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. यह गाना लोगों को उनकी मोहब्बत में मिली धोखे को याद दिलाता है. गाने में फीमेल वॉइस फेमस गायिका शिल्पी राज द्वारा दिया गया है. आलम राज और शिल्पी राज दोनों मिलकर गाने में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.
यह गाना बहुत ही खास- आलम राज
वहीं, गाना प्यार व्यापार को लेकर आलम राज ने कहा है कि यह गाना बहुत ही खास है. यह उन लोगों को डेडीकेटेड है, जो लोग मोहब्बत करते हैं, और सच्ची मोहब्बत करते हैं. क्योंकि आज की दुनिया में मोहब्बत का व्यापार होने लगा है. हीर रांझा, लैला मजनू जैसा मोहब्बत अब देखने को नहीं मिलता है. बता दें कि आलम राज इससे पहले भी बहुत सारे सैड सॉन्ग गा चुके हैं. इनके गाने को लोगों ने पसंद भी किया हैं. भोजपुरी दर्शकों के कई पसंदीदा गाने उनके ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर है. अब गायक का एक नया गाना प्यार व्यापार रिलीज किया गया है.
Also Read: बिहार: बजरंग दल के सदस्यों ने मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा, दो तस्कर को किया पुलिस के हवाले
दर्शकों को पसंद आया नया गाना
आलम राज के इस गाने प्यार व्यापार के गीतकार शशी गोस्वामी हैं. म्यूजिक डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता हैं. वीडियो डायरेक्टर पंकज सोनी हैं. गाने के रिलीज होते ही यूजर्स इस पर जमकर रील्स बना रहे है. भोजपुरी गानों के चाहने वालों का इस गाने को भरपूर प्यार मिल रहा है. बता दें कि इस गाने का पार्ट वन रील्स पर काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद इसके पार्ट टू को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार के मुकेश कुमार को भारतीय टीम में भी मिली जगह, जानें गांव से निकलकर कैसे बने टीम इंडिया के सितारे