Bhojpuri Cinema: कातिल पोज देती नजर आईं Shweta Sharma, तस्वीर देख क्या बोले फैन्स पढ़ें यहां…
Bhojpuri Cinema की सुपरहॉट एक्ट्रेस श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.
![Bhojpuri Cinema: कातिल पोज देती नजर आईं Shweta Sharma, तस्वीर देख क्या बोले फैन्स पढ़ें यहां... 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/39c7623b-a1a0-4382-b946-3993f53bb7c7/WhatsApp_Image_2022_07_16_at_3_26_57_PM__1_.jpeg)
श्वेता एक बार फिर से अपने सिजलिंग लुक के कारण तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ब्लू शॉर्ट्स और ऑफ शोल्डर येलो टॉप फोटो में वो नजर आ रही हैं.
श्वेता शर्मा भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ कई हिट एल्बमों में भी काम कर चुकी हैं. वो अमेजिंग डांस के लिए भी जानी जाती हैं.
श्वेता शर्मा भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे के साथ भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते रहती हैं.वो अपने बोल्ड फोटो और अमेजिंग डांस के लिए जानी जाती हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने शिमरी बिकिनी में कुछ सुपर हॉट फोटोज शेयर की थी.
श्वेता शर्मा ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो काफी गॉर्जियस और बोल्ड लग रही हैं. हर कोई उनकी तस्वीरों पर तारीफ करते हुए नजर आ रही हैं.