दो स्कूली छात्र अगवा विरोध में सड़क जाम

आरा : निजी विद्यालय के वर्ग पांच में पढ़ने वाले कवरा गांव निवासी संजय प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार तथा दुल्हिनगंज के अजरुन सिंह के पुत्र शुभम कुमार को घर जाते वक्त अगवा कर लिया गया. इस घटना के बाद अभिभावकों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर धोबीघटवा के समीप सड़क पर आगजनी की और यातायात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 12:52 PM
आरा : निजी विद्यालय के वर्ग पांच में पढ़ने वाले कवरा गांव निवासी संजय प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार तथा दुल्हिनगंज के अजरुन सिंह के पुत्र शुभम कुमार को घर जाते वक्त अगवा कर लिया गया.
इस घटना के बाद अभिभावकों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर धोबीघटवा के समीप सड़क पर आगजनी की और यातायात को दो घंटे तक बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
पुलिस ने बताया कि नवादा थाना क्षेत्र के धोबीघटवा स्थित आरा सेंट्रल स्कूल के वर्ग पांच में पढ़ने वाले दो छात्र रोहित कुमार व शुभम कुमार को बुधवार को स्कूल से घर जाते वक्त अगवा कर लिया गया. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी दोनों छात्रों का कोई पता नहीं चल पाया. जिसके बाद परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया.
इधर, घटना से आक्रोशित अभिभावकों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर आगजनी कर दो घंटे तक यातायात को बाधित कर दिया. जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया.
Exit mobile version