मायके में भाग कर गयी बहना, तो गुस्साये भाई ने की जीजा की पिटाई

आरा : नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मुहल्ले में सोमवार को गुस्साये साले ने अपने जीजा की ही पिटाई कर दी. बेटे की पिटाई देखकर उसके पिता छुड़ाने आये तो उन्हें भी पीटकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग फरार हो गये. स्थानीय लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 4:40 AM

आरा : नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा मुहल्ले में सोमवार को गुस्साये साले ने अपने जीजा की ही पिटाई कर दी. बेटे की पिटाई देखकर उसके पिता छुड़ाने आये तो उन्हें भी पीटकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग फरार हो गये. स्थानीय लोगों के सहायता से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में गणेश कुमार साह तथा उसके पिता शिवकुमार साह शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि गणेश की शादी छह साल पहले संदेश थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों पति- पत्नी के बीच अनबन चल रहा था. गणेश की पत्नी बबिता देवी शनिवार को भाग कर मायके चली गयी तो उसके गुस्साये भाई ने आठ- नौ की संख्या में लोगों के साथ अपने जीजा के घर आ पहुंचा और उसके साथ मारपीट की. इस संबंध में जीजा गणेश के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Exit mobile version