मधेपुरा: लालपुर में टूटा नहर का बांध, 40 एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद
मुख्य बातें
Live Bharat Bandh (भारत बंद) in Bihar, Farmers Protest News Update: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farmers Bill) के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद है. बिहार में किसानों बिल के विरोध में राजनीतिक उबाल दिख रहा है. भारत बंद की योजना 11 बजे से थी लेकिन सुबह 6 बजे से ही राजनीतिक दल सड़क पर उतर गए. बंद को लेकर प्रशासन 11 बजे से तैयारी कर रहा था लेकिन भाकपा माले, सीपीआई के साथ अन्य समर्थक दल सुबह से ही सड़क पर उतर गए. इससे बंदी सुबह 6 बजे से ही प्रभावी हो गई. महागठबंधन (Maha gathbandhan) में राजद के कार्यकर्ता (RJD workers) सुबह -सवेरे ही भारत बंद को सफल करने के लिए सड़क पर उतरे. पटना-गया मार्ग (Patna-Gaya) पर जहानाबाद(Jehanabad) सहित कई स्थानों पर राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर रखा है. रोड पर टायर जला दिए गए हैं. बिहार में भारत बंद के हर अपडेट के लिए बने रहें Prabhat khabar के साथ