हड़ताली शिक्षकों का सामंजन से गैरहड़ताली शिक्षकों काे परेशानी
भागलपुर जिले के प्रारंभिक शिक्षकों के 37 दिनों के हड़ताल अवधि के समायोजन के लिए छुट्टी पर स्कूल खोले जाएंगे. बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता ने बताया कि कई शिक्षक हड़ताल पर नहीं थे. वहीं, कोरोना संक्रमण के बचाव एवं राहत कार्य के नाम पर शिक्षा विभाग सभी शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश रद्द कर दिया.
भागलपुर जिले के प्रारंभिक शिक्षकों के 37 दिनों के हड़ताल अवधि के समायोजन के लिए छुट्टी पर स्कूल खोले जाएंगे. बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता ने बताया कि कई शिक्षक हड़ताल पर नहीं थे. वहीं, कोरोना संक्रमण के बचाव एवं राहत कार्य के नाम पर शिक्षा विभाग सभी शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश रद्द कर दिया.
रद्द ग्रीष्मावकाश के बदले हड़ताल में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों के लिए संशोधित तिथि से ग्रीष्मावकाश किया जाये या क्षतिपूर्ति अवकाश घोषित किया जाये. मांगों को लेकर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल डीपीओ स्थापना से मिला. संघ के अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता, संयुक्त सचिव धर्मेन्द्र कुमार, राकेश चौरसिया, आनंद मुकेश से वार्ता के बाद आवश्यक कारवाई का आश्वासन दिया गया है. अध्यक्ष ने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा समायोजन के लिए जारी पत्र में विरोधाभास और तकनीकी चूक है.