टीएमबीयू ने 213 कराेड़ रुपये सरकार काे किया वापस
टीएमबीयू ने पेंशन व एरियर की बची राशि 213 कराेड़ रुपये सरकार काे वापस कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत राशि बतायी जा रही है.
टीएमबीयू ने पेंशन व एरियर की बची राशि 213 कराेड़ रुपये सरकार काे वापस कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत राशि बतायी जा रही है.
उन राशि का उपयोग नहीं होने के कारण सरकार ने वापस लिया है. शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक के समय शिक्षा विभाग कोविवि में फिक्सड डिपाेजिट की राशि की जानकारी मिली थी. उसी समय शिक्षा विभाग ने टीएमबीयू सहित सूबे के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर राशि का उपयोग नहीं करने पर वापस करने के लिए कहा था. साथ ही विवि से कार्य याेजना बनाकर प्रस्ताव देने का निर्देश भी दिया था. ताकि उन राशि विवि को विकास के कार्याें में खर्च की जाये.
उधर, विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि विवि ने वित्तीय वर्ष 2022-21 के अंतर्गत 213 कराेड़ की राशि सरकार काे वापस कर दिया है.विवि के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि सरकार से पेंशन व एरियर मद में संभावित राशि टीएमबीयू सहित अन्य विवि को दिया जाता है. उस मद में राशि का उपयोग नहीं किया जाता है. ऐसे में उस राशि को सरकार काे वापस करना होता है. अक्सर देखा जाता है कि टीएमबीयू या और कोई विवि हो. उस राशि को फिक्स्ड डिपाेजिट किया जाता है.
————————-संविदा पर बीएड शिक्षक व कर्मचारियों का इंटरव्यू 21 को
टीएमबीयू के एसएम कॉलेज में बीएड कोर्स संचालित की जा रही है. विभाग में शिक्षक व कर्मचारियों की कमी है. इसे लेकर नामांकित छात्राएं बार-बार गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के लिए संबंधित विषयों के शिक्षकों की मांग कॉलेज प्रशासन कर रही हैं. इस बाबत टीएमबीयू में संविदा पर नियुक्ति के लिए बीएड शिक्षक, हेड व कर्मचारियों का इंटरव्यू 21 दिसंबर को विवि के सिंडिकेट हॉल में आयोजित की जायेगी. कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में बोर्ड साक्षात्कार होगी.एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों को शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ सिंडिकेट हॉल में सुबह 11 बजे रिपोर्ट करना है. जबकि दोपहर दो बजे से उनका साक्षात्कार लिया जायेगा. सभी अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. साथ ही उनके मेल पर भी इंटरव्यू संबंधित सूचना भेजी गयी है. कहा कि अभ्यर्थी समय का अनिवार्य रूप से पालन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है