Bhagalpur news भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर व बीरबन्ना के दो मंदिरों में चोरी

प्रसिद्ध भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में रविवार की रात दो बजे एक बार फिर चोर ने दानपेटी का ताला तोड़ नकदी की चोरी की है

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:15 AM
an image

भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में रविवार की रात दो बजे एक बार फिर चोर ने दानपेटी का ताला तोड़ नकदी की चोरी की है. इससे पूर्व चोर ने 18 दिसंबर की रात एक बजे चोरी की घटना को अंजाम देकर दो दानपेटी का लाॅकर तोड़ कर नकदी उड़ा लिया था. श्री दुर्गा मंदिर विकास समिति भ्रमरपुर के अध्यक्ष हिमांशु मोहन उर्फ दीपक मिश्र ने नगरपारा के प्रीतम ठाकुर पर चोरी का आरोप लगा कर भवानीपुर थाना में केस दर्ज कराया था. समिति के मीडिया प्रभारी गौतम गोविंदा ने बताया कि रविवार की रात के सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना रात दो बजे हुई है. चोर दानपेटी का ताला दो बज कर तीन मिनट से तोड़ना शुरू कर दो बज कर 23 मिनट तक तोड़ता रहा. फुटेज भवानीपुर पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. इतना ही नहीं चोर ने रविवार की रात बीरबन्ना काली मंदिर व एनएच 31 स्थित बीरबन्ना चौक के पास हनुमान मंदिर का दानपेटी तोड़ कर नकदी गायब कर दिया है. घटना की जानकारी सुबह लोगों को टूटी हुई दानपेटी देख कर हुई. रविवार की शाम करीब पांच बजे मधुरापुर बाजार स्थित काली मंदिर रोड से जेपी कॉलेज कर्मी कुमोद पोद्दार की पुत्री से एक युवक ने मोबाइल चोरी कर ली है. चोरी की घटना दुकानदार के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. इससे पूर्व मधुरापुर में आलू दुकानदार कपिलदेव सिंह का मोबाइल चोरी ग्राहक बनकर आये चोर ने कर ली थी. क्षेत्र में चोरों का आतंक इतना है कि वह कभी विद्यालय, तो कभी किसी का घर और मंदिर-देवालय व दुकान को निशाना बनाता है. भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी हुई है. पुलिस मामले के अनुसंधान मेंं जुटी है.

किराना दुकानदार से साइबर ठग ने ठगे 9.85 लाख रुपये

बिहपुर के किराना दुकानदार के साथ साइबर ठग ने नौ लाख 85 हजार रुपये की ठगी की. साइबर ठग ने दुकानदार से रुपये कैसे ठगी की इसका उसे पता ही नहीं है. दुकानदार ने बताया कि बिहपुर में किराना दुकान चलाते है. दुकान का सामान लाने बंधन बैंक बभनगांवा में रुपये जमा किये थे. दुकान का सामान लाने रुपये निकालने गये, तो बैंक में रुपये ही नहीं थे. नौ लाख 85 हजार रुपये किस तरह ठगी हुई हैं, हमें पता नहीं है. साइबर ठग ने 20 ट्रांजक्शन किया है. 27 दिसंबर को 11 बार 50 हजार रुपये निकाला है. 30 दिसंबर को एक लाख लाख, 50 हजार रुपये चार बार, 35 हजार, 25 हजार रुपये निकाला है. बैंक में इसकी शिकायत की, तो बैंक मैनेजर स्टेटमेंट निकाल कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए साइबर थाना भेज दिया. साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version