16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:16 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharBhagalpurभागलपुर में सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन दरभंगा, पश्चिम चंपारण...

भागलपुर में सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन दरभंगा, पश्चिम चंपारण ने जीते अपने-अपने मैच

- Advertisment -

Subroto Mukherjee Football Tournament: भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में शनिवार को राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-15 बालक प्रतियोगिता शुरू हुई. पहले दिन चार मैच खेले गए. इससे पहले सांसद अजय कुमार मंडल और जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने संयुक्त रूप से बैलून उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया.

11 जिलों की टीम पहुंची

प्रतियोगिता के पहले दिन 11 जिलों की स्कूली टीमें मौके पर मौजूद थीं. इसमें मेजबान भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, जमुई, पश्चिमी चंपारण, कैमूर, लखीसराय, दरभंगा, सारण, जहानाबाद आदि की टीमें शामिल हैं. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि शेष मैच रविवार को सुबह आठ बजे से खेले जाएंगे. प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर माउंट कार्मल एवं भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा बैंड पर मार्च पास्ट किया गया. जबकि किलकारी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर शमा बांध दिया.

Also Read: बिहार बना बड़े खनिजों वाला राज्य, हैदराबाद हैकाथॉन में नीलाम हुए ग्लौकोनाइट और निकेल के तीन ब्लॉक

दरभंगा, पश्चिम चंपारण ने जीते अपने-अपने मैच

पहला मैच में दरभंगा ने लखीसराय को 3-0 से पराजित कर दिया. टीम की ओर से पहला गोल दरभंगा के खिलाड़ी अलीन अल्बट ने किया. दूसरा गोल भी अलीन अल्बट ने किया. जबकि तीसरा नबाबुल हक ने किया. दूसरा मैच में पश्चिम चंपारण ने जहानाबाद को दो गोल से हराकर विजेता बननी. पश्चिम चंपारण की तरफ से पहला गोल अर्जुन कुमार एवं दूसरा गोल साजिद आलम ने किया. अंतिम मैच में कटिहार व जमुई का मुकाबला बराबरी का रहा. दोनों टीम निर्धारित समय में एक-एक गोल दागा.

ये रहे मौजूद

जिला फुटबॉल संघ सचिव फारुख आजम अजय राय , नसर आलम , नीरज कुमार , निखिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Subroto Mukherjee Football Tournament: भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में शनिवार को राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-15 बालक प्रतियोगिता शुरू हुई. पहले दिन चार मैच खेले गए. इससे पहले सांसद अजय कुमार मंडल और जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने संयुक्त रूप से बैलून उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया.

11 जिलों की टीम पहुंची

प्रतियोगिता के पहले दिन 11 जिलों की स्कूली टीमें मौके पर मौजूद थीं. इसमें मेजबान भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, जमुई, पश्चिमी चंपारण, कैमूर, लखीसराय, दरभंगा, सारण, जहानाबाद आदि की टीमें शामिल हैं. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि शेष मैच रविवार को सुबह आठ बजे से खेले जाएंगे. प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर माउंट कार्मल एवं भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा बैंड पर मार्च पास्ट किया गया. जबकि किलकारी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर शमा बांध दिया.

Also Read: बिहार बना बड़े खनिजों वाला राज्य, हैदराबाद हैकाथॉन में नीलाम हुए ग्लौकोनाइट और निकेल के तीन ब्लॉक

दरभंगा, पश्चिम चंपारण ने जीते अपने-अपने मैच

पहला मैच में दरभंगा ने लखीसराय को 3-0 से पराजित कर दिया. टीम की ओर से पहला गोल दरभंगा के खिलाड़ी अलीन अल्बट ने किया. दूसरा गोल भी अलीन अल्बट ने किया. जबकि तीसरा नबाबुल हक ने किया. दूसरा मैच में पश्चिम चंपारण ने जहानाबाद को दो गोल से हराकर विजेता बननी. पश्चिम चंपारण की तरफ से पहला गोल अर्जुन कुमार एवं दूसरा गोल साजिद आलम ने किया. अंतिम मैच में कटिहार व जमुई का मुकाबला बराबरी का रहा. दोनों टीम निर्धारित समय में एक-एक गोल दागा.

ये रहे मौजूद

जिला फुटबॉल संघ सचिव फारुख आजम अजय राय , नसर आलम , नीरज कुमार , निखिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें