सीटीएस कैंप का एसएसपी ने लिया जायजा
निरीक्षण को सीटीएस परिसर पहुंचे एसएसपी
भागलपुर. आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर पर भेजे गये सीएपीएफ जवानों के आवासन और भोजन के लिए जिला पुलिस की ओर से प्रबंध किये गये हैं. इसी क्रम में सोमवार को भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार और लाइन डीएसपी संजीव कुमार सोमवार देर शाम नाथनगर स्थित सीटीएस परिसर में बनाये गये कैंप का जायजा लेने पहुंचे. जहां जवानों के रहने और उनके लिए तैयार किये जा रहे भोजन का जायजा लिया. इस दौरान एसएसपी ने जवानों और पदाधिकारियों से बात कर व्यवस्था की जानकारी भी ली