Bihar: श्रावणी मेला को लेकर जब मंच पर ही आमने-सामने हुए JDU व BJP के विधायक-मंत्री, जानें क्या थी मांग?
श्रावणी मेला 2022 की शुरुआत हुई तो उद्घाटन के दौरान कार्यक्रम के मंच पर जदयू और भाजपा के बीच मीठी सियासी रेस भी दिखी. जदयू विधायक की मांग थी कि श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा मिले.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/sultanganj-1024x576.jpg)
श्रावणी मेला 2022 का उद्घाटन गुरुवार को सुल्तानगंज में हुआ. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मंच पर एनडीए के कई मंत्री, सांसद व विधायक बैठे. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंच पर से जनप्रतिनिधियों ने सियासी बाण भी खूब चलाये. जदयू और भाजपा नेताओं के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख दर्शक भी मुस्कुराते नजर आए.
सुल्तानगंज के जदयू विधायक ललित नारायण मंडल की जब आयी बारी
सुल्तानगंज में श्रावणी मेला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया. वहीं एनडीए के कई अन्य मंत्री, सांसद व विधायक मुख्य व विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सियासी पारा भी खूब चढ़ा रहा.मंच पर पहली कतार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के साथ-साथ कइ विधायक व मंत्री बैठे थे. जब सुल्तानगंज के जदयू विधायक ललित नारायण मंडल के संबोधन की बारी आयी तो जदयू व भाजपा के नेताओं में एक अलग मिजाज देखने को मिला.
उपमुख्यमंत्री ने टोका…
जदयू विधायक ललित मंडल ने संबोधन शुरू करने से पहले माफी मांगते हुए कहा कि ये उद्घाटन समारोह जरूर है लेकिन इस मंच से आज कुछ कहना चाहूंगा. जिसके बाद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने हल्के आवाज में कहा कि ‘अच्छा रहने दें, उद्घाटन समारोह पर रहा जाए.’ लेकिन जदयू विधायक ने विनम्रतापूर्वक अपनी जिद को कायम रखते हुए अपनी बात रख ही दी.
श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग
जदयू विधायक ने कहा कि श्रावणी मेला का महत्व काफी अधिक है. लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से यहां आते हैं. लेकिन इसे राष्ट्रीय मेला का दर्जा नहीं दिया जा सका. विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा कि हम एनडीए के ही अंग हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित किया जाए. उन्होंने डिप्टी सीएम समेत मंच पर बैठे तमाम आगंतुकों को अपना मांग पत्र भी सौंपा.
Also Read: Shravani Mela 2022: सुल्तानगंज में बिछी ग्रीन कार्पेट, चिलचिलाती धूप में भी कांवरियों का उत्साह कम नहीं
शाहनवाज हुसैन ने दिया आश्वासन
जदयू विधायक ललित नारायण मंडल ने श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग रखी तो इसपर भाजपा की ओर से शाहनवाज हुसैन बोले. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अभी जो मांग जदयू विधायक ललित नारायण मंडल ने रखी है उसके बारे में पता किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जदयू एनडीए का अंग है. अगर वो अपनी मांग हमारे यानी भाजपा के पास नहीं रखेंगे और हम यानी भाजपा उसपर नहीं विचार करेंगे तो कौन करेगा.
डबल इंजन का हुआ जिक्र तो मुस्कुराए भाजपा के मंत्री
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार ऐसे ही चलेगी. जिसके बाद मंच पर बैठे अन्य भाजपा नेता मुस्कुराते दिखे. सम्राट चौधरी ने अपने बगल में बैठे मंत्री नितिन नवीन को कहुनी मारी. उधर भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल ने भी यही मांग अपने संबोधन के जरिये सामने रखी.
मंच पर पहली कतार में ये बैठे…
मंच पर पहली कतार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के साथ-साथ उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, सुल्तानगंज विधायक ललित नारायण मंडल, बांका व भागलपुर के सांसद व कहलगांव व पीपैंती विधायक वगैरह बैठे थे.
Published By: Thakur Shaktilochan