राष्ट्रीय लोक अदालत : भागलपुर में 18, नवगछिया में 3 और कहलगांव में दो बेंच किये गये गठित

भागलपुर में 18, नवगछिया में 3 और कहलगांव में दो बेंच किये गये गठित

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:46 PM

डालसा सचिव कुमारी ज्योत्सना ने बताया कि इस साल के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में डालसा अध्यक्ष सह सभी न्यायिक पदाधिकारियों और डालसा के पदाधिकारी व कर्मियों की ओर से लगातार प्रयास किया गया है. शनिवार को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान भागलपुर जिला व्यवहार न्यायालय में कु 18 बेंच का गठन किया गया है. इसके अलावा नवगछिया अनुमंडल स्थित व्यवहार न्यायालय में तीन बेंच और कहलगांव अनुमंडल स्थित व्यवहार न्यायालय में दो बेंच का गठन किया गया है. शनिवार सुबह 10 बजे डालसा अध्यक्ष सह जिला जज राम नारायण सेवक पांडेय जिला व्यवहार न्यायालय में इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे. डालसा सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पिछली बार जितने मामलों का निष्पादन किया गया था उससे जयादा मामलों का निष्पादन करने पर जोर दिया गया है. अंतिम चरण में प्रचार प्रसार सहित बेंचों के गठन पर जोर दिया गया था. लोक अदालत में सभी सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया जायेगा. इसमें बिजली विभाग, लेबर डिस्प्यूट, खनन विभाग, बैंक के मामले, नगर निगम सहित व्यवहार न्यायालय के कंपाउंडेबल मामलों का निष्पादन किया जायेगा. इस बार रेलवे कोर्ट की ओर से भी काफी ज्यादा वादों के निष्पादन की संभावना जतायी जा रही है. डालसा सचिव ने किया लोक अदालत की तैयारियों का निरीक्षण शनिवार को आयोजित किये जानेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुक्रवार देर शाम तक लगभग पूर्ण कर ली गयी थी. डालसा सचिव कुमारी ज्योत्सना ने लोक अदालत को लेकर की गयी तैयारियों का निरीक्षण किया. वह अपनी टीम के साथ विभिन्न कोर्ट पहुंची. जहां बेंच लगाये गये थे. साथ ही उन्होंने कोर्ट कर्मियों को की गयी तैयारियों में सुधार सहित कई अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि लोक अदालत में पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. असाानी से संबंधित बेंच पर वे पहुंच कर अपने वादों और मामलों का निस्तारण कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version