21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:39 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharBhagalpurबारिश होने के दूसरे दिन कीचड़ व जलजमाव से परेशानी

बारिश होने के दूसरे दिन कीचड़ व जलजमाव से परेशानी

- Advertisment -

शहर में खराब सफाई व्यवस्था व ध्वस्त ड्रेनेज सिस्टम से परेशानी बढ़ गयी. मंगलवार को बारिश हुई थी. इसके बाद बुधवार तक शहर के गली-मोहल्ले की सड़क पर गंदा पानी जमा रहा. कई स्थानों पर सड़क पर कीचड़ बड़ी परेशानी बढ़ गयी. पूर्वी क्षेत्र के मीराचक और दक्षिणी क्षेत्र के बबरगंज का सबसे बुरा हाल

पूर्वी क्षेत्र के मीराचक, दक्षिणी क्षेत्र के बबरगंज और पश्चिमी क्षेत्र के मनसकामना नाथ रोड, सरदारपुर, कौशिकीनाथ झा लेन का बुरा हाल रहा. मीराचक व बबरगंज में बुडको की ओर से सड़क खोदने के बाद पेचअप वर्क नहीं किया गया. इससे परेशानी और बढ़ गयी है. ज्योति विहार से बरारी जाने वाले लोगों को दो किलोमीटर तक बेकार चलना पड़ा. इलेक्ट्रिशियन चंदन कुमार कीचड़ की भयावह स्थिति को देखकर लौट गये. वहीं बबरगंज में एक स्कूल बस कटी हुई सड़क में फंस गयी. बस दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी. इससे बच्चों को बस खाली कराना पड़ा. बस निकालने में लगभग एक घंटे लगे. इस दौरान अभिभावक परेशान हो गये. बच्चों को चिलचिलाती धूप में सड़क पर एक घंटे रहना पड़ा. स्थानीय पार्षद पंकज गुप्ता ने कहा कि बार-बार नगर निगम पदाधिकारी व बुडको के इंजीनियर को ध्यान दिलाया कि सड़क को दुरुस्त करायें, लेकिन नहीं कराया गया. अब सभी परेशानी झेल रहे हैं.

वीआइपी इलाकों का रहा बुरा हाल

वीआइपी इलाका चुनिहारी टोला, खरमनचक, मुख्य बाजार अंतर्गत फूल मंडी, आदमपुर चौक से मानिक सरकार चौक तक नाले के पानी के साथ कूड़ा-कचरा फैला रहा. आम का कचरा चारों फैल गया. सड़क पर नाला बहने से बदबू फैलने लगी. खासकर रिहायशी इलाका मशाकचक, लाजपत पार्क के आसपास क्षेत्र में बदबू से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सिकंदरपुर, मारूफचक, अंबे रोड, गंगटी, महेशपुर में तालाब सा नजारा बना रहा. यहां के लोगों को भी बदबू फैलने से परेशानी हुई. शहर के दक्षिणी क्षेत्र के इशाकचक, मिरजानहाट रोड, सिकंदरपुर से गुड़हट्टा चौक मार्ग, महेशपुर, सकरुल्लाचक, गंगटी, तो पश्चिमी क्षेत्र के साकम, सलाटर, आबीर मिश्र लेन आदि क्षेत्र में भी जलजमाव की समस्या बढ़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

शहर में खराब सफाई व्यवस्था व ध्वस्त ड्रेनेज सिस्टम से परेशानी बढ़ गयी. मंगलवार को बारिश हुई थी. इसके बाद बुधवार तक शहर के गली-मोहल्ले की सड़क पर गंदा पानी जमा रहा. कई स्थानों पर सड़क पर कीचड़ बड़ी परेशानी बढ़ गयी. पूर्वी क्षेत्र के मीराचक और दक्षिणी क्षेत्र के बबरगंज का सबसे बुरा हाल

पूर्वी क्षेत्र के मीराचक, दक्षिणी क्षेत्र के बबरगंज और पश्चिमी क्षेत्र के मनसकामना नाथ रोड, सरदारपुर, कौशिकीनाथ झा लेन का बुरा हाल रहा. मीराचक व बबरगंज में बुडको की ओर से सड़क खोदने के बाद पेचअप वर्क नहीं किया गया. इससे परेशानी और बढ़ गयी है. ज्योति विहार से बरारी जाने वाले लोगों को दो किलोमीटर तक बेकार चलना पड़ा. इलेक्ट्रिशियन चंदन कुमार कीचड़ की भयावह स्थिति को देखकर लौट गये. वहीं बबरगंज में एक स्कूल बस कटी हुई सड़क में फंस गयी. बस दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी. इससे बच्चों को बस खाली कराना पड़ा. बस निकालने में लगभग एक घंटे लगे. इस दौरान अभिभावक परेशान हो गये. बच्चों को चिलचिलाती धूप में सड़क पर एक घंटे रहना पड़ा. स्थानीय पार्षद पंकज गुप्ता ने कहा कि बार-बार नगर निगम पदाधिकारी व बुडको के इंजीनियर को ध्यान दिलाया कि सड़क को दुरुस्त करायें, लेकिन नहीं कराया गया. अब सभी परेशानी झेल रहे हैं.

वीआइपी इलाकों का रहा बुरा हाल

वीआइपी इलाका चुनिहारी टोला, खरमनचक, मुख्य बाजार अंतर्गत फूल मंडी, आदमपुर चौक से मानिक सरकार चौक तक नाले के पानी के साथ कूड़ा-कचरा फैला रहा. आम का कचरा चारों फैल गया. सड़क पर नाला बहने से बदबू फैलने लगी. खासकर रिहायशी इलाका मशाकचक, लाजपत पार्क के आसपास क्षेत्र में बदबू से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सिकंदरपुर, मारूफचक, अंबे रोड, गंगटी, महेशपुर में तालाब सा नजारा बना रहा. यहां के लोगों को भी बदबू फैलने से परेशानी हुई. शहर के दक्षिणी क्षेत्र के इशाकचक, मिरजानहाट रोड, सिकंदरपुर से गुड़हट्टा चौक मार्ग, महेशपुर, सकरुल्लाचक, गंगटी, तो पश्चिमी क्षेत्र के साकम, सलाटर, आबीर मिश्र लेन आदि क्षेत्र में भी जलजमाव की समस्या बढ़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें