16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:12 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharBhagalpurटीएनबी, बीएन व एसएम कॉलेज के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड

टीएनबी, बीएन व एसएम कॉलेज के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड

- Advertisment -

टीएमबीयू स्टेडियम में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन रविवार को हाईजंप, आठ व दो सौ मीटर दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक आदि प्रतियोगिता हुये. इसमें टीएनबी, बीएन, एसएम व मुस्लिम डिग्री कॉलेज के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. खेले गये प्रतियोगिता के नतीजा 800 मीटर दौड़ के फाइनल के पुरुष वर्ग में टीएनबी कॉलेज के निर्मल कुमार प्रथम, ऋषि कुमार द्वितीय व पीजी एथलेटिक्स यूनियन के अमित कुमार तीसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में टीएनबी कॉलेज की मुस्कान सिन्हा प्रथम, मारवाड़ी कॉलेज की अंगूरी कुमारी द्वितीय व टीएनबी की नीतू कुमारी तृतीय स्थान पर रहें. गोला फेंक के फाइनल के पुरुष वर्ग में बीएन कॉलेज के अविनाश कुमार प्रथम, पीजी एथलेटिक्स यूनियन के कालीचरण दूसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में एसएम कॉलेज की राखी कुमारी प्रथम व पीजी एथलेटिक्स यूनियन की नेहा कुमारी दूसरे स्थान पर रही. हाईजंप में पुरुष वर्ग में टीएनबी कॉलेज के राज कुमार प्रथम व सबौर कॉलेज के रोहित कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में एसएसवी कॉलेज की कंचन कुमारी ने प्रथम व एसएसपीएस कॉलेज की सपना कुमारी ने दूसरे पायदान पर रही. 200 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में मुस्लिम डिग्री कॉलेज के सादाब अनवर प्रथम व पीजी एथलेटिक्स यूनियन के मनीष कुमार सन्नी दूसरे नंबर पर रहे. महिला वर्ग में टीएनबी कॉलेज की शैली कुमारी प्रथम व एसएसवी कॉलेज की ऋषिका कुमारी द्वितीय रही. भाला फेंक में पुरुष वर्ग में बीएन कॉलेज के हर्ष गौतम कुमार प्रथम व मारवाड़ी कॉलेज के साहिल कुमार द्वितीय स्थान पर रहीं. महिला वर्ग में एसएम कॉलेज की इशिता प्रथम व टीएनबी कॉलेज की मनाली कुमारी द्वितीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में 16 कॉलेजों की टीम भाग ले रही है. इस अवसर पर प्रो इकबाल अहमद, डॉ श्वेता सिंह कोमल, डॉ आनंद शंकर, डॉ अंबिका कुमार, डॉ अंशु, डॉ कमल किशोर, डॉ डीएन चौधरी, प्रो हलीम अख्तर, प्रो पूणेन्दु शेखर, डॉ शोभा कुमारी, इस मौके पर डॉ रूचि श्री, डॉ सुप्रिया शालिनी, डॉ. चैतन्या सी दामू,,डॉ. मणिकांता, अभिमन्यु, संजय यादव, बिपिन कुमार, कृष्णा आदि मौजूद थे. दौड़, चक्का फेंक सहित कई इवेंट का आज होगा फाइनल आयोजन सचिव डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि 100 मीटर, 400 मीटर, दस हजार मीटर, चक्का फेंक, 400 मीटर गुणा 100 आदि इवेंट का फाइनल मुकाबला होगा. इसमें बेस्ट खिलाड़ी व ओवर ऑल टीम चैंपियन बने पर ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. दोपहर दो बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा. इसमें कुलपति व बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी सहित विवि के अधिकारी आदि शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

टीएमबीयू स्टेडियम में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन रविवार को हाईजंप, आठ व दो सौ मीटर दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक आदि प्रतियोगिता हुये. इसमें टीएनबी, बीएन, एसएम व मुस्लिम डिग्री कॉलेज के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. खेले गये प्रतियोगिता के नतीजा 800 मीटर दौड़ के फाइनल के पुरुष वर्ग में टीएनबी कॉलेज के निर्मल कुमार प्रथम, ऋषि कुमार द्वितीय व पीजी एथलेटिक्स यूनियन के अमित कुमार तीसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में टीएनबी कॉलेज की मुस्कान सिन्हा प्रथम, मारवाड़ी कॉलेज की अंगूरी कुमारी द्वितीय व टीएनबी की नीतू कुमारी तृतीय स्थान पर रहें. गोला फेंक के फाइनल के पुरुष वर्ग में बीएन कॉलेज के अविनाश कुमार प्रथम, पीजी एथलेटिक्स यूनियन के कालीचरण दूसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में एसएम कॉलेज की राखी कुमारी प्रथम व पीजी एथलेटिक्स यूनियन की नेहा कुमारी दूसरे स्थान पर रही. हाईजंप में पुरुष वर्ग में टीएनबी कॉलेज के राज कुमार प्रथम व सबौर कॉलेज के रोहित कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में एसएसवी कॉलेज की कंचन कुमारी ने प्रथम व एसएसपीएस कॉलेज की सपना कुमारी ने दूसरे पायदान पर रही. 200 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में मुस्लिम डिग्री कॉलेज के सादाब अनवर प्रथम व पीजी एथलेटिक्स यूनियन के मनीष कुमार सन्नी दूसरे नंबर पर रहे. महिला वर्ग में टीएनबी कॉलेज की शैली कुमारी प्रथम व एसएसवी कॉलेज की ऋषिका कुमारी द्वितीय रही. भाला फेंक में पुरुष वर्ग में बीएन कॉलेज के हर्ष गौतम कुमार प्रथम व मारवाड़ी कॉलेज के साहिल कुमार द्वितीय स्थान पर रहीं. महिला वर्ग में एसएम कॉलेज की इशिता प्रथम व टीएनबी कॉलेज की मनाली कुमारी द्वितीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में 16 कॉलेजों की टीम भाग ले रही है. इस अवसर पर प्रो इकबाल अहमद, डॉ श्वेता सिंह कोमल, डॉ आनंद शंकर, डॉ अंबिका कुमार, डॉ अंशु, डॉ कमल किशोर, डॉ डीएन चौधरी, प्रो हलीम अख्तर, प्रो पूणेन्दु शेखर, डॉ शोभा कुमारी, इस मौके पर डॉ रूचि श्री, डॉ सुप्रिया शालिनी, डॉ. चैतन्या सी दामू,,डॉ. मणिकांता, अभिमन्यु, संजय यादव, बिपिन कुमार, कृष्णा आदि मौजूद थे. दौड़, चक्का फेंक सहित कई इवेंट का आज होगा फाइनल आयोजन सचिव डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि 100 मीटर, 400 मीटर, दस हजार मीटर, चक्का फेंक, 400 मीटर गुणा 100 आदि इवेंट का फाइनल मुकाबला होगा. इसमें बेस्ट खिलाड़ी व ओवर ऑल टीम चैंपियन बने पर ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. दोपहर दो बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा. इसमें कुलपति व बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी सहित विवि के अधिकारी आदि शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें