Bihar Video: पूर्णिया से निर्दलीय जीतकर सांसद बने पप्पू यादव एकबार फिर से सुर्खियों में है.बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं और लाखों की आबादी मुश्किल में है. इस दौरान सरकार की ओर से भी राहत व बचाव कार्य जारी है. लोग इस मुश्किल घड़ी में अपने जनप्रतिनिधियों की ओर उम्मीद से देख रहे हैं. सांसद पप्पू यादव इन दिनों कोसी-सीमांचल क्षेत्र में लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस प्रयास की जमकर तारीफ भी हो रही है. सहरसा और सुपौल में भी पप्पू यादव बाढ़ ग्रसित इलाकों में गए और पैसे व राशन से पीड़ितों को सहयोग किया है.

बाढ़ पीड़ितों के बीच पप्पू यादव ने बांटे लाखों रुपये

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बुधवार को नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध पर बाढ़ पीड़ितों की समस्या जानने पहुंचे. तटबंध पर बाढ़ पीड़ितों की समस्या को सुनते हुए पप्पू यादव भावुक हो गये. पीड़ित परिवारों के साथ-साथ उनकी भी आंखें नम हो गयी. लोगों ने अंचल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के कई लापरवाही व अनदेखी का शिकायत की.

ALSO READ: Bihar News: बिहार में डूबने से दर्जन भर से अधिक मौत, कहीं सगी बहनें तो कहीं जिगरी दोस्तों की गयी जान

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/w0fyTnUenqaEq575.mp4
सोर्स: सोशल मीडिया

कार और बुलेट से पीड़ितों के बीच पहुंचे, पैसे भी बांटे

बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के दौरान पप्पू यादव ने कार की छत पर सवार होकर पैसे से भरा एक बैग निकाला और हर परिवार को पांच सौ से लेकर हजार दो हजार, पांच हजार रुपये तक मदद के रूप में देने लगे. उसके बाद सांसद पप्पू यादव ने बुलेट पर सवार होकर कोसी पूर्वी तटबंध का पूरा निरीक्षण किया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/GwdSTNB45QhRz4TI.mp4
सोर्स: सोशल मीडिया

रडार पर सियासी दलों के नेता, जमकर कर रहे हमला

वहीं घर-घर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्या को जानते हुए आर्थिक मदद की. वहीं जिलाधिकारी से क्षेत्र को बाढ़ पीड़ित आपदा घोषित करते हुए आपदा राहत देने की बात कही. इस बाबत मीडिया से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हम मानवता और मानव की सेवा करने में भरोसा रखते हैं. बांकी इस दुनिया के राजनीति करने वाले लोग अपना राजनीति कर चेहरा चमकायें.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Sb_yajETX6MBM99K.mp4
सोर्स: सोशल मीडिया

पहले भी दिख चुका है पप्पू यादव का ये चेहरा

पप्पू यादव अपने इस अंदाज के लिए पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. जब पटना में पानी कई मोहल्लों में घुस गया था तो पप्पू यादव कमर भर पानी में घुसकर लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराते दिखे थे. वहीं कोरोनाकाल में प्रवासी मजदूरों को सड़क पर रोककर उन्हें पैसे देते भी पप्पू यादव को देखा जा चुका है. उनके इस काम की तारीफ भी लोग जमकर करते हैं.