Bihar: भागलपुर में Income Tax Raid की Photos देखें, 200 अधिकारी कर रहे सबसे बड़ी छापेमारी
भागलपुर में इनकम टैक्स की टीम लगातार दो दिनों से छापेमारी कर रही है. निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापा मारा गया. इसके अलावा दस अन्य लोगों पर गाज गिरी है.
![Bihar: भागलपुर में Income Tax Raid की Photos देखें, 200 अधिकारी कर रहे सबसे बड़ी छापेमारी 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/7aa2427e-2587-401d-9273-e9624cafc3c0/dsf.jpg)
भागलपुर में इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार को एंट्री ली. पटना से करीब 200 अधिकारियों की टीम भागलपुर आई और छापेमारी की.
भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम का नेतृत्व महिला अधिकारी कर रही थीं.
निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. शहर में हरिओम ज्वेलर्स नाम से राजेश वर्मा के परिवार के कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं.
इनकम टैक्स की टीम सेंट्रल फोर्स के साथ भागलपुर के सोनापट्टी पहुंची. जहां हरिओम ज्वेलर्स के एक दुकान में जांच के लिए टीम गयी. शहर में इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान हलचल बेहद कम रहा.
राजेश वर्मा के पिता हरिओम वर्मा ने मीडिया को बताया कि बिहार-झारखंड के मेरे पांच प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स टीम की छापेमारी चल रही है.
राजेश वर्मा के खरमनचक स्थित घर में छापेमारी की गयी. राजेश वर्मा के पिता हरिओम वर्मा ने बताया कि भागलपुर में तीन दुकान व घर पर छापेमारी चल रही है. आयकर विभाग के 50 लोग आये हैं.
राजेश वर्मा के गार्ड पंकज के घर में भी इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी. कैमरे को देखते ही पंकज अंदर की ओर भागा.