झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औलियाबाद पछियारी टोला में शनिवार की रात करीब नौ बजे दो पक्षों में आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई. घटना में स्थानीय निरंजन सिंह पिता नथुनी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. निरंजन सिंह को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है. निरंजन का सिर फट गया है और हाथ टूटा गया. कमर औऱ नाक सहित चेहरे पर जख्म है. औलियाबाद की रूबी देवी पति बिजुली सिंह ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. आवेंदन में पड़ोस के रोहित सिंह, छोटू सिंह, मिथुन सिंह, सुजीत सिंह, सन्नी सिंह, ललन सिंह, ब्रजेश सिंह समेत सात लोगों को अभियुक्त बना बताया कि उपरोक्त अभियुक्त मेरी दुकान में घुस कर महिलाओं व बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दुकान में लूटपाट की. हल्ला सुनकर बचाने आये भैंसूर काो बेरहमी से मारपीट कर गल्ले से 11 हजार रुपये लूट लिया. पीड़िता ने कहा कि अभियुक्त लोग दबंग प्रवृति के हैं. बार-बार घर में घुस कर मारते हैं. बच्चों को भी नहीं छोड़ते हैं. घटना के बाद घर के लोग डरे सहमे हैं. झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने कहा कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है. केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

बीएलओ ने बूथ व घर-घर जाकर जोड़ा वोटर लिस्ट में नाम

पीरपैंती प्रखंड में रविवार को बूथों पर बीएलओ ने छूटे लोगों का मतदाता सूची में नाम जोडा. बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका और पंचायत सचिव घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर मतदाता सूची में नाम शामिल व सुधार करने का कार्य किया. बीएलओ ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार रविवार को सभी बीएलओं ने अपने-अपने बूथों पर बैठ कर छूटे लोगों का नाम जोड़ने तथा नाम में त्रुटि सुधार करने के लिए आवेदन लिये है. बीएलओं छूटे लोगों का आगे भी आवेदन लेकर मतदाता सूची में शामिल करने का कार्य करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है