चाकूबाजी मामले में फर्द बयान के आधार पर जोगसर थाना में केस दर्ज

चाकूबाजी मामले में फर्द बयान के आधार पर जोगसर थाना में केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:04 PM

एसएम कॉलेज रोड में रविवार को चाकूबाजी और मारपीट की घटना को लेकर दिये गये फर्द बयान के आधार पर जोगसर थाना में केस दर्ज कराया गया है. मामले में सूरज तांती ने दिये गये फर्द बयान में कोयला घाट निवासी रोहित कुमार उर्फ गोबरी, सुमन कुमार यादव, किशन किशन कुमार यादव गोलू उर्फ पंडित सहित अज्ञात को आरोपित बनाया है. मामले को लेकर जोगसर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी ने देर रात किया तीन थानों का निरीक्षण सीनियर एसपी आनंद कुमार ने देर रात शहरी क्षेत्र के तीन अलग अलग थानों का निरीक्षण किया. मुख्यालय की ओर से दिये गये विशेष दिशा निर्देश को लेकर पूरे राज्य के पुलिस जिलों में वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में पुलिसिंग को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. इस क्रम में एसएसपी तातारपुर, हबीबपुर और मोजाहिदपुर थाना पहुंचे. जहां उन्होंरे रात्रि गश्ती पार्टी, ओडी पदाधिकारी का औचक निरीक्षण किया गया. साथ ही स्टेशन डायरी सहित अन्य पंजियों का अवलोकन किया गया. इधर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने भी क्षेत्र में देर रात सघन वाहन चेकिंग चलाया. देर रात भागलपुर पुलिस के अधिकारियों के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस ने विभिन्न हॉट स्पॉट पर रोको टोको अभियान भी चलाया. वीआइपी मूवमेंट को लेकर चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था शहर में गुरुवार को हुए वीआइपी मूवमेंट को लेकर कुछ इलाकों में यातायात व्यवस्था चरमरा गई. खासतौर पर तिलकामांझी, आदमपुर, कचहरी चौक, पुलिस लाइन रोड आदि इलाकों में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी. वीआइपी मूवमेंट को लेकर दोपहर के वक्त करीब दो घंटे तक ट्रैफिक सिग्नल को न्यूट्रल कर दिया गया था. गणमान्यों के निकलते ही एकाएक वाहनों का दबाव सड़कों पर बढ़ गया. जिसके बाद चौक-चौराहों पर उहापोह की स्थिति बन गयी. इधर आदमपुर चौक पर कोयला घाट की ओर जाने वाली सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य पर मुख्य मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक रहने की वजह से दिनभर रुक रुक कर जाम की स्थिति बनती रही. इसके अलवा डिक्सन रोड, सराय, तातारपुर, मुस्लिम हाई स्कूल आदि इलाकों में भी कुछ वक्त के लिए जाम की स्थिति बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version